¡Sorpréndeme!

यूपी के 45 जिलों से ग्राउंड रिपोर्ट:महिलाओं के चुनावी मुद्दे | Election Issues Women| Election 2022

2022-01-21 14 Dailymotion

उत्तर प्रदेश की चुनावी नब्ज को टटोलने के लिए अमर उजाला ने 45 दिन 45 जनपद और 6 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की और लगभग हर इलाके की महिलाओं से उनके चुनावी मुद्दे समझने की कोशिश की। 45 दिनों में अमर उजाला ने आधी आबादी से चर्चा कार्यक्रम के जरिए महिलाओं से मौजूदा हालात और पिछली सरकारों से तुलनात्मक रुप से भी चर्चा की।